मेक्सिको: पाइपलाइन से तेल चुराने के लिए जमा हुए थे लोग, तभी हो गया भीषण धमाका, 66 की मौत
मेक्सिको में तेल पाइपलाइन में ब्लास्ट (Photo Credits: Twitter)

त्लाहेलिलपन: मध्य मेक्सिको (Mexico) में तेल चुराने के बदले 66 लोगों को अपनी जान देनी पड़ी. दरअसल मेक्सिको के हिडाल्गो राज्य में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यह हादसा ईंधन के एक पाइपलाइन में भीषण आग लगने के कारण हुआ. इसमें कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए.

हिडाल्गो के गवर्नर उमर फयाद ने बताया कि स्थानीय लोग लीक पाइपलाइन से तेल चुराने के लिए वहां जमा थे तभी आग लग गई. फिलहाल घायल लोगों का उपचार चल रहा है. गवर्नर ने बताया कि दमकल विभाग के संघीय तथा सरकारी कर्मी और सरकारी ईंधन कंपनी ‘पेमेक्स’ की एंबुलेंस पीड़ितों की सहायता करने मौके पर पहुंची.

वहीं मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘त्लाहेलिलपन में पाइपलाइन में विस्फोट के बाद उत्पन्न हुई गंभीर स्थिति से में काफी दुखी हूं. मैं पूरी सरकार से वहां लोगों की सहायता करने का आह्वान करता हूं."

स्थानीय मीडिया के अनुसार, सैकड़ों लोग बाल्टियों और डिब्बों में ईंधन इकट्ठा कर भाग रहे थे. हादसा ऐसे समय हुआ है जब मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ईंधन चोरी को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने की योजना बना रहे हैं.

बता दें मेक्सिको में पाइपलाइनों से ईंधन की चोरी आम बात है. इसकी वजह से मेक्सिको को 2017 में तीन अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. जिसके चलते इन पाइपलाइनों की सुरक्षा के लिए हज़ारों सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही संवेदनशील जगहों पर लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है.