घर की चली गई थी बिजली, अब विभाग ने हर्जाने के तौर पर भेजा खरबों रुपये का चेक!
सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

 इंग्लैंड, 14 फरवरी: अक्सर सरकारी विभाग में लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं. कई बार इस लापरवाही के चलते लोगों का नुकसान होता है तो कई बार सरकारी विभाग को नुकसान उठाना पड़ जाता है.  पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के यॉर्कशायर (Yorkshire) में भयानक तूफान आया था, जिसकी वजह से कई इलाकों की बिजली गुल रही. यॉर्कशायर के बिजली विभाग (Northern Powergrid) ने हर्जाने के तौर पर एक शख्स को चेक दिया, लेकिन चेक (Compensation Cheque) पर जो अमाउंट भरा गया है, वह देखकर सबके होश उड़ गए. चेक पाने वाले शक्स को अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि वह अचानक इतने रुपये का मालिक कैसे बन गया. किस्मत हो तो ऐसी: 1 हजार में जीता 35 करोड़ का आलीशान बंगला, यकीन ना हो तो देखिए Video

यॉर्कशायरके  गारेथ घुघेस ने इस चेक (Cheque) को ट्विटर पर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो ट्रिलियन यूरो यानी की करीब 2376 खरब रुपए अमाउंट भरा गया है. इसे नॉर्दर्न पावरग्रिड ने इश्यू किया था. गारेथ ने ट्वीट में लिखा कि नॉर्दन पॉवरग्रिड को इस चेक के लिए धन्यवाद. तूफान की वजह से कुछ दिनों के लिए लाइट चली गई थी. इस चेक को बैंक में डालने से पहले पुष्टि करें कि क्या सच में मुआवजे का अमाउंट यही है?

इस ट्वीट के बाद नॉर्दर्न पावर ग्रिड खुद भी इतना बड़ा अमाउंट देखकर चौक गया. उन्होंने मिस्टर गारेथ को इस गलती पर ध्यान दिलवाने के लिए शुक्रिया कहा है. पावर ग्रिड ने कहा कि ये चेक पर गलत अमाउंट लिख दिया गया था. उन्होंने आगे की डिटेल भी मांगी ताकि गलती को सुधारा जा सके. मिस्टर गारेथ के मुताबिक उनके चार पड़ोसियों को भी इतने ही अमाउंट का चेक प्रदान किया गया है. नॉर्दर्न पावर ग्रिड अब इस बड़ी गलती को सुधारने में जुट गया है.