ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट का बड़ा दावा, कहा- पायलट ने मलेशिया के MH370 विमान को जानबूझकर डुबोया

साल 2014 में मलेशिया की यात्रियों से भरी MH370 विमान के घायब होने से पुरे विश्वभर में हडकंप मच गया था. इस दुर्घटना में उस वक्त 239 लोग मौजूद थे. इस घटना के लगभग छह साल बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने दावा करते हुए कहा कि MH370 विमान को पायलट ने जानबूझकर गिराया था.

विदेश Rakesh Singh|
Close
Search

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट का बड़ा दावा, कहा- पायलट ने मलेशिया के MH370 विमान को जानबूझकर डुबोया

साल 2014 में मलेशिया की यात्रियों से भरी MH370 विमान के घायब होने से पुरे विश्वभर में हडकंप मच गया था. इस दुर्घटना में उस वक्त 239 लोग मौजूद थे. इस घटना के लगभग छह साल बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने दावा करते हुए कहा कि MH370 विमान को पायलट ने जानबूझकर गिराया था.

विदेश Rakesh Singh|
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट का बड़ा दावा, कहा- पायलट ने मलेशिया के MH370 विमान को जानबूझकर डुबोया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: साल 2014 में मलेशिया की यात्रियों से भरी MH370 विमान के घायब होने से पुरे विश्वभर में हडकंप मच गया था. इस दुर्घटना में उस वक्त 239 लोग मौजूद थे. इस घटना के लगभग छह साल बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट (Tony Abbott) ने दावा करते हुए कहा कि MH370 विमान को पायलट ने जानबूझकर गिराया था. हालांकि इस दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कोई सबूत पेश नहीं किए. टोनी एबॉट ने कहा कि, 'मलेशिया के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि उस विमान को उसके पायलट ने जानबूझकर गायब किया था. उन्होंने आगे कहा कि पायलट आत्मघाती था, जिसने फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों की जान ले ली.

बता दें कि साल 2014 में आठ मार्च को मलेशिया का MH370 विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गायब हो गया. इस विमान में उस वक्त कुल 239 यात्री यात्रा कर रहे थे. इन यात्रियों में चीन के लोगों की संख्या सबसे अधिक थी. ये सभी यात्री मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) से चीन (China) की राजधानी बीजिंग (Beijing) जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- जाकिर नाइक को पनाह देना पड़ा भारी? मलेशियाई PM महातिर मोहम्मद ने भारत के लिए कही ये बड़ी बात

गौरतलब हो कि MH370 विमान के घायब के बाद इसकी खोजबीन काफी लंबे समय तक चली, हालांकि इस मामले में कोई सुराग किसी को नहीं मिला. सुचना के अनुसार MH370 विमान हिंद महासागर (Indian Ocean) में गिरी थी. वहीं ऐसा माना जाता है कि यह विमान उद्योग के क्षेत्र में अब तक का सबसे लंबा खोजबीन अभियान रहा है.

विदेश Rakesh Singh|
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट का बड़ा दावा, कहा- पायलट ने मलेशिया के MH370 विमान को जानबूझकर डुबोया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: साल 2014 में मलेशिया की यात्रियों से भरी MH370 विमान के घायब होने से पुरे विश्वभर में हडकंप मच गया था. इस दुर्घटना में उस वक्त 239 लोग मौजूद थे. इस घटना के लगभग छह साल बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट (Tony Abbott) ने दावा करते हुए कहा कि MH370 विमान को पायलट ने जानबूझकर गिराया था. हालांकि इस दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कोई सबूत पेश नहीं किए. टोनी एबॉट ने कहा कि, 'मलेशिया के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि उस विमान को उसके पायलट ने जानबूझकर गायब किया था. उन्होंने आगे कहा कि पायलट आत्मघाती था, जिसने फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों की जान ले ली.

बता दें कि साल 2014 में आठ मार्च को मलेशिया का MH370 विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही गायब हो गया. इस विमान में उस वक्त कुल 239 यात्री यात्रा कर रहे थे. इन यात्रियों में चीन के लोगों की संख्या सबसे अधिक थी. ये सभी यात्री मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) से चीन (China) की राजधानी बीजिंग (Beijing) जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- जाकिर नाइक को पनाह देना पड़ा भारी? मलेशियाई PM महातिर मोहम्मद ने भारत के लिए कही ये बड़ी बात

गौरतलब हो कि MH370 विमान के घायब के बाद इसकी खोजबीन काफी लंबे समय तक चली, हालांकि इस मामले में कोई सुराग किसी को नहीं मिला. सुचना के अनुसार MH370 विमान हिंद महासागर (Indian Ocean) में गिरी थी. वहीं ऐसा माना जाता है कि यह विमान उद्योग के क्षेत्र में अब तक का सबसे लंबा खोजबीन अभियान रहा है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel