NATO Warning to India: 'आखिरी फैसला लें'; नाटो ने भारत, चीन और ब्राजील को दी धमकी, रूस के साथ व्यापार बंद करने की दी सलाह
Photo- @SecGenNATO/X

NATO Warns to India: यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस पर दबाव बढ़ाते हुए NATO के नए महासचिव मार्क रुटे ने भारत, चीन और ब्राजील को खुली चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि अगर इन देशों ने रूस के साथ व्यापार बंद नहीं किया, तो उन्हें 100 प्रतिशत टैरिफ और नई सैंक्शन्स का सामना करना पड़ सकता है. रुटे ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद यह बयान दिया. रुटे ने कहा, “अगर आप बीजिंग, दिल्ली या ब्राजीलिया में हैं, तो आप चाहें तो व्लादिमीर पुतिन को कॉल कर सकते हैं और कह सकते हैं कि अब शांति वार्ता को गंभीरता से लें. वरना इसका जबरदस्त असर इन देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.”

ये भी पढें: ट्रंप की चेतावनी अवधि का लाभ उठाकर यूक्रेन के खिलाफ अभियान तेज कर सकता है रूस

BRICS देशों को खास चेतावनी

NATO प्रमुख का ये बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और रूस के बीच तनाव और बढ़ गया है. ट्रंप ने भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन को 50 दिनों की डेडलाइन दी है कि वो यूक्रेन के साथ शांति समझौता करें, नहीं तो इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.

रुटे की यह टिप्पणी खास तौर पर BRICS देशों – भारत, चीन और ब्राजील के लिए थी. उन्होंने साफ कहा कि अब सिर्फ रूस को नहीं, बल्कि उसके व्यापारिक साझेदारों को भी सेकेंडरी सैंक्शन्स का सामना करना पड़ेगा. रुटे के मुताबिक, रूस की मदद करने वाले देश खुद पर आर्थिक आफत बुला सकते हैं.

10% एक्सट्रा टैरिफ लगाने की धमकी

ट्रंप ने भी इस विषय में चेतावनी दी है. उन्होंने BRICS देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है. यह बयान तब आया जब BRICS ने अमेरिका और इजराइल की ओर से ईरान के खिलाफ किए गए हमलों की आलोचना की थी.

अमेरिकी सीनेट में एक प्रस्ताव भी लाया जा रहा है, जिसके तहत रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 500% तक टैरिफ लगाने की बात की जा रही है. इससे साफ है कि आने वाले दिनों में भारत समेत अन्य BRICS देशों पर पश्चिमी देशों का दबाव और बढ़ेगा.

भारत के लिए स्थिति जटिल क्यों?

भारत के लिए यह स्थिति जटिल हो सकती है, क्योंकि भारत ने अब तक रूस के साथ रणनीतिक और व्यापारिक रिश्ते बनाए रखे हैं, खासकर तेल और रक्षा उपकरणों के मामले में. लेकिन अब NATO और अमेरिका के कड़े रुख से भारत को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है.