Loud Sex: न्यूयॉर्क के लोगों का जीवन बर्बाद कर रहा है लाउड सेक्स, अब तक सैकड़ों शिकायतें दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

Loud Sex: सेक्स (Sex) वैसे तो दो लोगों के बीच का अंतरंग मामला है, लेकिन कई बार यह दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, न्ययॉर्क (New York) में लाउड सेक्स (Loud Sex)  लोगों की जिंदगी को तबाह कर रहा है और इससे जुड़ी सैकड़ों शिकायतें 311 प्रणाली पर दर्ज कराई जा चुकी हैं. रिकॉर्ड के अनुसार, न्यूयॉर्क में रहने लोगों ने पिछले एक साल में गैर-आपातकालीन हॉटलाइन पर 270 से ज्यादा यौन शिकायतें कीं, जिसमें बैकयार्ड ऑर्गेज से लेकर जोर से क्रूर सेक्स की आवाज तक की शिकायतें दर्ज हैं.

हाल ही में यानी जनवरी के महीने में एक ईसाई महिला ने सुबह 6 बजे 311 पर एक लड़की के जोर से सेक्स करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. 19 फरवरी 2021 से 9 फरवरी 2022 के बीच आए कॉल और ऑनलाइन सबमिशन में सभी पांच नगरों से आए थे, जिन्होंने अपने अगल-बगल में होने वाले लाउड सेक्स की शिकायत की.

एक शिकायत सड़क पर यौन संबंध बनाने को लेकर की गई थी और बताया गया था कि एक मोटा समलैंगिक आदमी अपने लैटिन प्रेमियों के साथ अंतरंग हरकतें कर रहा था. ब्रुकलिन के वर्डस्मिथ  ने अगस्त में शिकायत की थी कि उसके पड़ोसी दोपहर के समय जोर-जोर से आवाजें करके निर्मम सेक्स कर रहे थे, जबकि मैनहैटन के एक निवासी ने अगले दरवाजे पर सेक्स पार्टी को लेकर शिकायत की थी. यह भी पढ़ें: Aggressive Sex Act: संबंध बनाते समय लड़के ने किया कुछ ऐसा कि लड़की इयरलोब को हुआ नुकसान, अब लोगों से मांग रही है सलाह 

क्वींस के एक परेशान व्यक्ति ने शिकायत की कि ब्रुकिलन के इस अपार्टमेंट में एक महिला लाउड सेक्स करती है, जिससे पड़ोस में रहने वाले सिंगल व्यक्ति की रात की नींद हराम हो गई है. रात भर जागने की वजह से उसकी नींद नहीं पूरी होती थी और फिर दिन में सोने की वजह से उसकी नौकरी चली गई.

एक अन्य निवासी ने कहा कि उसके जीवन में भूकंप और आग लग जाने बाद भी उसकी नींद इतनी बाधित नहीं हुई जितनी कि वो लाउड सेक्स की वजह से सो नहीं सका. क्वींस के एक व्यक्ति ने कहा कि एक पड़ोसी के लाउड सेक्स से तंग आकर उसने उससे इसे रोकने की गुजारिश भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. गौरतलब है कि अधिकांश शिकायतों को निराधार, अनावश्यक या अनापराधिक करार दिया गया था. ब्रॉड चैनल में एक पते पर पिछले एक साल में 50 से अधिक शिकायतें मिलीं