लंदन: गैटविक एअरपोर्ट पर ड्रोन का हुआ आपराधिक इस्तेमाल, दो शख्स गिरफ्तार
लंदन गैटविक एअरपोर्ट (Photo Credit-Wikimedia Commons)

लंदन: लंदन (London) के गैटविक हवाई अड्डे पर ड्रोन (Drone) के आपराधिक इस्तेमाल के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसकी वजह से तीन दिन तक हवाई अड्डे पर खलल उत्पन्न होने के कारण हजारों लोगों की उड़ान छूट गई थी. बल के अधीक्षक जेम्स कोलिस (James Collis) ने बताया, "ड्रोन के आपराधिक इस्तेमाल को लेकर जारी हमारी जांच के तहत ससेक्स पुलिस ने 21 दिसम्बर को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया.

ड्रोन के इस्तेमाल की वजह से गैटविक हवाई अड्डे (Airport) पर उड़ानों का परिचालन बुरी तरह से बाधित हुआ." ससेक्स पुलिस बल की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार जांच जारी है और अधिकारी ड्रोन का पता लगाने और उसे रोकने के लिए कई रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लंदन : समलैंगिक व्यक्ति बॉय फ्रेंड के लिए पत्नी को मार डाला, अदालत ने दोषी करार दिया

बयान में कहा, "हम गैटविक (Gatwick) के पास मौजूद लोगों, यात्रियों और व्यापक समुदाय से सतर्क रहने और आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने संबंधी कोई भी जानकारी मौजूद होने पर हमसे सम्पर्क करने की अपील करते हैं."