Karachi Airport Blast: रविवार रात पाकिस्तान के कराची शहर में हुए एक आतंकवादी हमले में दो चीनी नागरिकों समेत तीन लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 17 अन्य जख्मी हुए हैं. घायलों को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोगों का इलाज शुरू है. हादसे के बाद धमाके की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने ली है. वहीं ब्लास्ट के बाद सोमवार को पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने इस घटना की पुष्टि की.
यह हमला रविवार रात करीब 11 बजे हुआ, जब पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के एक काफिले पर जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आतंकवादियों ने हमला किया. चीनी दूतावास ने बयान जारी कर इस घटना की निंदा की और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. दूतावास ने बताया कि चीन इस हमले के बाद से पाकिस्तान के साथ मिलकर स्थिति को संभालने में जुटा है. यह भी पढ़े: Karachi Airport Blast: कराची के जिन्ना इंटरनेशल एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका, 3 विदेशी नागरिकों की मौत, 17 अन्य जख्मी (Watch Video)
जिन्ना एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट
#WATCH | At least three foreign nationals died while 17 others sustained injuries in a huge explosion near Jinnah International Airport, Karachi, reports Pakistan's Geo News.
(Video: Reuters) pic.twitter.com/qrJdStV9F7
— ANI (@ANI) October 7, 2024
रविवार रात में एक बड़े धमाके के बाद आग लग गई, जिससे कई गाड़ियां जल गई थी. पुलिस के अनुसार, यह हादसा एयरपोर्ट के पास हुआ.
कराची एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट:
#WATCH | At least three foreign nationals died while 17 others sustained injuries in a huge explosion near Jinnah International Airport, Karachi, reports Pakistan's Geo News.
(Video: Reuters) pic.twitter.com/qrJdStV9F7
— ANI (@ANI) October 7, 2024
चीनी दूतावास ने पाकिस्तान से घायलों का उचित इलाज करने, हमले की गहराई से जांच करने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया.
दूतावास ने पाकिस्तान में रह रहे चीनी नागरिकों और कंपनियों को सुरक्षा पर ध्यान देने, स्थानीय हालात पर नजर रखने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की सलाह दी.
हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली:
इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने सोशल मीडिया पर ली है, हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.