विकिलीक्स (Wikileaks) के संस्थापक जूलियन असांजे (Julian Assange) को गिरफ्तार किए जाने की खबर है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एएफपी के हवाले से जानकारी दी है कि जूलियन असांजे को ब्रिटिश पुलिस (British Police) ने गुरुवार को लंदन (London) में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जूलियन असांजे को लंदन में इक्वाडोरियन एम्बैसी (Ecuadorian embassy) से अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने जूलियन असांजे को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है और कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द वेस्टमिनिस्टर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.
AFP News Agency : British police arrest Wikileaks founder Julian Assange pic.twitter.com/Gry9G3wULw
— ANI (@ANI) April 11, 2019
बता दें कि जूलियन असांजे ने साल 2010 में बड़ी संख्या में अमेरिकी गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक किया था. जूलियन असांजे ने स्वीडन में प्रत्यर्पण से बचने के लिए साल 2012 में इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली थी. यह भी पढ़ें- जलियांवाला कांड पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा- यह भारत में ब्रिटिशकालीन इतिहास के लिए शर्मनाक धब्बा
नवंबर 2018 में विकिलीक्स ने बताया था कि अभियोजकों ने अमेरिकी अदालत में जूलियन असांजे के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. विकिलीक्स ने बताया था कि जूलियन असांजे के खिलाफ कौन से आरोप लगाए गए हैं, इसकी अभी तक कोई सूचना नहीं है.