अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और उनकी पत्नी एवं होने वाली फर्स्ट लेडी जिल बाइडन ने सोमवार को सार्वजनिक तौर पर कोरोना की वैक्सीन लगवाई. यह वैक्सीन फाइज़र (Pfizer) एवं बायोएनटेक (Biontech) कंपनी द्वारा तैयार की गई है और इसके पूरी तरह सुरक्षित होने को लेकर जनता में भरोसा जगाने के लिए इसका लाइव प्रसारण किया गया. अमेरिका के डेलावेयर स्थित क्रिसटीना केयर अस्पताल में बाइडेन एवं उनकी पत्नी को सोमवार दोपहर वैक्सीन की पहली डोज लगाई गयी. बाइडेन की बाईं बाजू पर वैक्सीन लगाई गई.
बाइडेन ने इस अवसर पर ट्रंप प्रशासन की सराहना करते हुए ऑपरेशन वार्प स्पीड के लिए उनके काम को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप का प्रशासन इस श्रेय का हकदार है. जिसने वैक्सीन की खेप को तुरंत डिलीवर कराने में मदद की. बाइडेन ने वैक्सीन लगवाते हुए कहा कि वह लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार करने के लिए सार्वजनिक तौर पर वैक्सीन लगवा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि बाइडेन अमेरिका के उन शीर्ष राजनीतिक अधिकारियों में से एक हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है. इससे पहले उपराष्ट्रपति माइक पेंस और अमेरिकी कांग्रेस (Congress) के अन्य कई राजनेता भी वैक्सीन लगवा चुके हैं.
यह भी पढ़े: Pfizer की कोरोना वैक्सीन में दिखी अनुकूल सुरक्षा : अमेरिकी एफडीए.
अमेरिका में दो वैक्सीन हैं जिनको फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) का अप्रूवल मिला है. एक फाइज़र एवं बायोएनटेक की है और दूसरी मॉडर्ना की है. इन दोनों वैक्सीन की दो डोज़ होंगी, जिनके बीच में चार सप्ताह का अंतर होगा.
अमेरिकी सरकार ने दिसम्बर के अंत तक देश में 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है. प्रोटोकॉल के तहत पहले स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स, कोमोरबिडिटी से ग्रसित लोगों और वृद्ध लोगों को वैक्सीन दी जानी है.