जापान (Japan) में ऑनलाइन दोस्ती कर लोगों की हत्या करने वाले ट्विटर किलर (Twitter Killer) को आदाल ने मौत की सजा सुनाई गई है. ताकाहिरो शिराइशी (Takahiro Shiraishi) नामक 30 साल का युवक पहले तो ट्विटर पर उन लड़कियों से दोस्ती करता था जो किसी कारण आत्महत्या करने जैसा पोस्ट शेयर कर चुकी होती थीं. शातिर ट्विटर किलर ताकाहिरो शिराइशी पहले उनसे दोस्ती करता और फिर उनके भरोसे को जीतने की कोशिश करता. इतना ही नहीं ताकाहिरो शिराइशी उनके साथ आत्महत्या करने की बात भी कहता था. लेकिन बाद में उनकी हत्या कर लाश के टुकड़े कर अपने घर में रख देता था. ताकाहिरो शिराइशी ने अधिकांश जिन लड़कियों को अपना शिकार बनाया उनकी उम्र 15 से 25 साल के भीतर थी.
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट की खबर के मुताबिक, अदालत ने माना कि ताकाहिरो शिराइशी ने जो किया वो एक बेहद जघन्य अपराध है. उसे कठोर सजा मिलनी चाहिए. वहीं, सजा पाने के बाद ट्विटर किलर ताकाहिरो शिराइशी इस फैसले के खिलाफ अगली अदालत में अपील करने से इनकार कर दिया है. बता दें कि ट्विटर किलर ताकाहिरो शिराइशी को पोलीस ने साल 2017 में गिरफ्तार किया था. परिवार ने जिसका सुबह किया अंतिम संस्कार, शाम को वह शख्स लौटा जिंदा, जानें पूरा मामला.
पुलिस ने जब ट्विटर किलर ताकाहिरो शिराइशी को गिरफ्तार किया था तो उसके घर से 8 महिला और एक पुरुष की लाश मिली थी. रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर किलर ताकाहिरो शिराइशी ने इन लड़कियों की हत्या से पहले उनका रेप किया था. जबकि एक शख्स जो मारा गया था वह भी किसी लड़की का प्रेमी था. जिसकी जान ट्विटर किलर ताकाहिरो शिराइशी ने ले ली थी.