परिवार ने जिसका सुबह किया अंतिम संस्कार, शाम को वह शख्स लौटा जिंदा, जानें पूरा मामला
मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

भोपाल:- सोचिए अगर किसी का अंतिम संस्कार हो जाए. लेकिन शाम को अचानक वही शख्स शाम को वापस जिंदा लौट आए तो क्या होगा. हैरान होना वाजिब है. लेकिन ऐसा मध्य प्रदेश में हुआ. जहां पर एक परिवार ने मौत के बाद अपने परिजन का अंतिम संस्कार तो कर दिया लेकिन वह शख्स शाम को अपने घर लौट आया. दरअसल श्योपुर जिले के बड़ौदा इलाके में गुरुवार की शाम को एक शख्स की लाश मिली. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू की. लेकिन इस दौरान लाश की पहचान नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने उस मृतक शख्स की तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल किया. तस्वीर देखने के बाद एक परिवार ने मृतक शख्स की पहचान की.

पहचान करने वाले परिवार ने मृतक को दिलीप कुमार शुक्ला बताया और कहा कि तकरीबन 4-5 दिन से घर से लापता थे. जब तस्वीर को दिलीप के भाई बंटी ने देखा तो उसे मृतक का हुलिया लगभग दिलीप से मिलता जुलता लगा. जिसके बाद परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने घर लेकर आए. परिजनों ने पूरी रीतिरिवाज के साथ शव का अंतिम संस्कार किया. लेकिन परिवार के लोग उस वक्त हैरान रह गए जब शाम को दिलीप वापस अपने घर लौट आया. Gujarat: गरबा खेल रही महिला की हार्ट-अटैक से मौत, वीडियो देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश.

दिलीप के वापस आने के बाद में मातम में डूबे परिवार में फिर से खुशियां लौट आईं. लेकिन इसके साथ अब परिजनों को इस बात की चिंता सताने लगी है. उन्होंने किसका अंतिम संस्कार किसका किया. उन्हें कानूनी कार्रवाई का डर भी अब सता रहा है.