ब्रसेल्स: विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय मुद्दों पर यूरोपीय संघ के नेताओं से वार्ता करने और अगले महीने यहां भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को बेल्जियम पहुंचे. म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के लिए सप्ताहांत में जर्मनी आए जयशंकर ब्रसेल्स पहुंचे और बेल्जियम के अपने समकक्ष फिलिप गोफिन से मुलाकात की . उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बेल्जियम के विदेश मंत्री फिलिप गोफिन से मिलकर प्रसन्नता हुई.
आश्वस्त हूं कि हम अपने द्विपक्षीय, यूरोपीय संघ और वैश्विक भागीदारी को आगे और मजबूत कर सकते हैं . जयशंकर का दौरा ऐसे वक्त हो रहा है, जब कुछ दिन पहले ही यूरोपीय संसद में एक संयुक्त प्रस्ताव पर वोटिंग मार्च तक के लिए टाल दी गयी. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ यूरोप के सांसदों ने पांच प्रस्ताव रखे थे.