SCO Summit 2024: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज, बुधवार को इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर का स्वागत किया. जयशंकर पाकिस्तान में 23वें SCO काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. बैठक की शुरुआत में शहबाज शरीफ और जयशंकर के बीच हाथ मिलाने और मीडिया के लिए फोटो खिंचवाने के साथ हुई. जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा का मुख्य उद्देश्य SCO CHG की बैठक में भाग लेना है, जिसमें व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर चर्चा की जाएगी.
यह बैठक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हो रही है, जो SCO CHG के वर्तमान अध्यक्ष हैं. पाकिस्तान ने 2023-24 के लिए SCO CHG की अध्यक्षता पिछले महीने बिश्केक में हुई बैठक में ग्रहण की थी, जिसमें पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व उस समय के अंतरिम विदेश मंत्री जलिल अब्बास जिलानी ने किया था.
ये भी पढें: SCO Summit 2024: आज दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर, SCO समिट में होंगे शामिल
पाकिस्तान के PM ने हाथ मिलाकर किया जयशंकर का स्वागत
#WATCH | Pakistan PM Shehbaz Sharif welcomes EAM Dr S Jaishankar at the venue of the SCO Summit in Islamabad.
EAM is in Pakistan to participate in the 23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government.
(Source: Host broadcaster/PTV) pic.twitter.com/mjPJSVrM28
— ANI (@ANI) October 16, 2024
भारत-पाकिस्तान संबंधों की संवेदनशीलता
जयशंकर के रावलपिंडी एयरपोर्ट पर पहुंचने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के दक्षिण एशिया के महानिदेशक इल्यास महमूद निजामी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर बच्चों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर उन्हें फूलों के गुलदस्ते भेंट किए. जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा भारतीय और पाकिस्तानी नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण पल है. हाल के वर्षों में दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं, ऐसे में यह बैठक आपसी संवाद और सहयोग की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है.
इस बैठक से उम्मीद की जा रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए नए रास्ते खुलेंगे. जयशंकर का यह दौरा SCO के मंच पर सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
एजेंसी इनपुट के साथ...