Israel-Palestine War: हमास के हमले के बाद इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग शुरू को चुकी है. दोनों देशों के बीच जारी जंग का आज दूसरा दिन हैं. दोनों देशो के बीच छिड़े जंग के बीच दोनों तरफ से लगातार रॉकेट दागे छोड़े जा रहा है. जिसके चलते दोनों तरफ से लोगों की जानें जा रही है. दोनों तरफ से जारी खुनी जंग के बीच इज़रायल की सेना ने दावा किया है कि उनसे 400 से अधिक फ़िलिस्तीनी आतंकवादियों को मार गिराया है और कुछ लोगों को पकड़ा भी हैं. फिलहाल हमास के हमले के बाद ल्नाही लगत है कि दोनों देशों के बीह्क यह खुनी जंग जल्द रूकेगा. क्योंकि इज़रायल के पीएम ने भी ऐलान कर दिया है कि हमास को इसके लिए मुंह तोड़ जवाब देंगे.
इजरायली वायु सेना का कहना है कि उसके लड़ाकू विमानों ने 'हमास आतंकवादी संगठन के खुफिया विभाग के प्रमुख के परिसर' पर हमला किया है. शनिवार को हमास के फाइटरों के इजरायल में घुसने के बाद से इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के कई ठिकानों पर हमले किए हैं. वहीं फ़िलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि 250 से अधिक लोग मारे गए हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा सिटी में लगातार धमाकों की आवाजें आ रही हैं. यह भी पढ़े: Israel-Palestine War: हमास के हमले के बाद इजराइल में मचा कोहराम, अब तक 300 की मौत; बड़ी संख्या में लोग घायल
Tweet:
BREAKING: Israeli military says it has killed over 400 Palestinian militants
— The Spectator Index (@spectatorindex) October 8, 2023
हमास के हमले में इज़रायल के 350 लोगों की मौत:
इजराइल जहां जहां दावा कर रहा है कि उसने हमास के 400 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं हमास के हमले में अब तक 350 लोगों की जान चुली है. वहीं बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
Video:
WATCH: Israeli airstrike hits Al-Watan Tower in Gaza City, causing it to collapse pic.twitter.com/KrwONKe8q6
— BNO News (@BNONews) October 8, 2023
Video:
हमास के आतंकी ऐसे घुसे इज़राइल में, बुलडोजर से तोड़ी दीवार#Hamas | Hamas | #Israel | Israel pic.twitter.com/42nQhnTLRM
— News24 (@news24tvchannel) October 8, 2023
इज़राइल की सेना का कहना है कि उसके क्षेत्र के अंदर हमास के आतंकवादियों के साथ अभी भी आठ जगह लड़ाई चल रही है, हालांकि उसका दावा है कि उसने देश के दक्षिण में 22 स्थानों पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है. उधर हमास ने कहा, ''भीषण लड़ाई'' जारी है.इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि देश एक "लंबे और कठिन युद्ध" में जा रहा है, उन्होंने कहा कि "हमास द्वारा जानलेवा हमला हम पर थोपा गया है"