Bangladesh Protest: बांग्लादेश में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. अब हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं. खबर है कि बांग्लादेश में बढ़ती अशांति के बीच, खुलना डिवीजन के मेहरपुर में इस्कॉन मंदिर में आग लगा दी गई. आग के कारण मंदिर में मौजूद भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की पवित्र मूर्तियां नष्ट हो गईं. केंद्र में रहने वाले तीन श्रद्धालु किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है.
इस्कॉन के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने 'एक्स' के जरिए बताया कि शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति और भी खराब हो गई है. यहां हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं.
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी अब हिंदुओं पर कर रहे अत्याचार
VIDEO: ISKCON Temple in Khulna Torched, Deity Idols Destroyed Amid Bangladesh Unrest
Amid escalating unrest in #Bangladesh, an #ISKCON center in #Meherpur, #Khulna division, was set ablaze. The fire devastated the temple, destroying the holy deities of Lord #jagannath, Baladev,… pic.twitter.com/ljiVdkxCxZ
— Republic (@republic) August 6, 2024
'इस्कॉन मंदिर को फूंका, मूर्तियों से की तोड़फोड़'
Bangladesh Update
As per the info I have received, one of our ISKCON center (rented) in Meherpur (Khulna division) was burnt including with the deities of Lord Jagannath, Baladev and Subhadra Devi.
3 devotees who lived in the center some how managed to escape & survived.
— Yudhistir Govinda Das (@yudhistirGD) August 5, 2024
वहीं बांग्लादेश हिंदुओं की स्थिति पर भाजपा नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है. वह हमारा मित्र राष्ट्र है और तख्तापलट की घटना ने हिंदुओं के लिए परेशानी बढ़ा दी है. दुख की बात है कि वहां हिंदुओं की संपत्तियों को लूटा जा रहा है. मंदिरों पर हमला किया जा रहा है. इस घटना को लेकर भारत सरकार गंभीर है. आज सर्वदलीय बैठक हुई है और भारत सरकार वहां की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है.