किम जोंग-नाम हत्याकांड के आरोप से इंडोनेशियाई महिला को मिली रिहाई, राजदूत ने कहा- कोर्ट के निष्पक्ष फैसले की हम सराहना करते हैं
किम जोंग-नाम (Photo Credit- IANS)

कुआलालंपुर: उत्तर कोरिया (North Korea) के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम (Kim Jong-nam) की हत्या के मामले में एक मलेशियाई न्यायाधीश द्वारा एक इंडोनेशियाई महिला को हत्या के आरोप से मुक्त करने के बाद सोमवार को उसे छोड़ दिया गया. अल जजीरा के अनुसार, सिटी ऐस्याह (25) पर घातक नर्व एजेंट का इस्तेमाल कर किम जोंग-नाम की हत्या को अंजाम देने का आरोप लगा था, जिससे उसे मुक्त कर दिया गया.

अभियोजकों ने कहा कि वे सिटी पर लगा आरोप वापस लेना चाहते हैं जिसके बाद न्यायाधीश ने सिटी को आरोप मुक्त कर दिया. अल जजीरा के मुताबिक, अदालत के फैसले के बाद एक कार को सिटी ऐस्यह को लेकर जाते देखा गया.

यह भी पढ़ें: मृतक अमेरिकी छात्र ओट्टो वार्मबीयर के परिवार ने किम जोंग उन की प्रशंसा के लिए की राष्ट्रपति ट्रंप की निंदा

इंडोनेशिया के राजदूत रुस्दी किराना ने कोर्टरूम के बाहर पत्रकारों से कहा, "हम इस फैसले की सराहना करते हैं. हमें लगता है कि अदालत निष्पक्ष है. वह हमारी बेटी है." सिटी और अन्य पर 13 फरवरी 2017 को कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम जोंग-नाम के चेहरे पर जहरीला नर्व एजेंट फेंकर उनकी हत्या करने का आरोप लगा था.