India Reply Hard To Khalistanis: खालिस्‍तानियों को भारत का मुहंतोड़ जवाब, लंदन में भारतीय उच्‍चायुक्‍त पर लहराया विशाल तिरंगा (Watch Video)
भारतीय उच्‍चायुक्‍त पर लहराया विशाल तिरंगा | Twitter

India Reply Hard To Khalistanis: लंदन में खालिस्तानियों को भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने करारा जवाब दिया है. भारतीय उच्चायोग बिल्डिंग पर बड़ा तिरंगा लहराया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि इससे पहले लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया. रविवार को हुए इस प्रदर्शन के दौरान कट्टरपंथियों ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उतारने की कोशिश की. भारत ने इस हरकत पर सख्त नाराजगी जाहिर की थी. Human Bomb: खुफिया दस्तावेज में बड़ा खुलासा, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह तैयार कर रहा था मानव बम.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंत्रालय के एक बयान के साथ ट्वीट किया : "भारत ने यूके के साथ कड़ा विरोध दर्ज कराया." विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ब्रिटेन से सुरक्षा व्यवस्था की गैरमौजूदगी के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई, जिससे ये तत्व उच्चायोग परिसर में दाखिल हुए.''

यहां देखें विडियो:

एक बयान में कहा गया है कि यह ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के लिए यूके सरकार की उदासीनता को अस्वीकार्य पाता है. इसमें कहा गया है, उम्मीद की जाती है कि ब्रिटेन सरकार आज की घटना में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की पहचान, गिरफ्तारी और मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी.

ब्रिटिश उच्चायुक्त ने मांगी माफी

पूरी घटना पर ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि मैं लंदन में भारतीय हाई कमीशन में किए गए शर्मनाक कृत्य पर निंदा व्यक्त करता हूं, यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.

खालिस्तान का झंडा लहराते दिखे थे लोग 

बता दें कि ‘इंडिया हाउस’ की इमारत पर चढ़ने वाले लोगों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. घटनास्थल के वीडियो में एक भारतीय अधिकारी उच्चायोग की पहली मंजिल की खिड़की से एक प्रदर्शनकारी से झंडा पकड़ता हुआ दिख रहा है, जबकि प्रदर्शनकारी खालिस्तान का झंडा लहराता दिख रहा है.