इमरान खान की फिर हुई किरकिरी, सुप्रसिद्ध भारतीय कवि रवींद्रनाथ टैगोर की रचना का दिया गलत क्रेडिट
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (File Photo)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को भारतीय कवि और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) के एक प्रसिद्ध उद्धरण का श्रेय गलत तरीके से लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान (Kahlil Gibran) को देने पर बुधवार को ट्रोल किया गया.

खान ने एक प्रेरणादायक उद्धरण साझा किया था जिसका श्रेय उन्होंने लेबनानी-अमेरिकी कवि खलील जिब्रान को दे दिया. उनकी इस गलती पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनके द्वारा साझा किया गया प्रेरणादायक उद्धरण था, ‘‘मैं सोया और सपना देखा कि जीवन आनंद है. मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है. मैंने सेवा की और पाया कि सेवा आनंद है.’’

यह भी पढो- पाकिस्तान फिर हुआ बेनकाब: भारत ने खोली झूठे दावों की पोल, कहा- बातचीत को नहीं है तैयार

इस ट्वीट पर 23 हजार लाइक मिले और पांच हजार से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया जबकि दो हजार से अधिक लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी.