इमरान खान की मौत का HOAX वीडियो हो रहा है वायरल, जानें सच्चाई

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख और पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान की मौत की झूठी खबर जंगल के आग की तरह फ़ैल रही है. इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

विदेश Dinesh Dubey|
इमरान खान की मौत का HOAX वीडियो हो रहा है वायरल, जानें सच्चाई
इमरान खान की मौत का फेक वीडियो (Photo Credits: Youtube)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख और पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान की मौत की झूठी खबर जंगल के आग की तरह फ़ैल रही है. इस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब पीटीआई चीफ से जुड़ी कोई झूठी खबर इतनी तेजी से फैली हो.

सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे एक वीडियो में इमरान खान जैसे दिखनेवाले शख्स को कुछ सुरक्षाकर्मी उठा कर लें जा रहे है. उन्हें कथित तौर पर गोली लगी हुई है और वें खुद से लथपथ दिखाई दें रहे है. वीडियो में इमरान खान के शरीर से खून बहते हुए और दर्द से कराहते हुए देखा जा सकता है.

हालांकि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. यह वीडियो एक अन्य घटना का है जिसमें बड़ी ही बारीकी से छेड़छाड़ कर बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो उस घटना से लिया गया है जिसमें विश्व कप जीतने वाले कप्तान को घायल हो जाने के कारण उपचार के लिए अस्पताल लें जाया जा रहा है.

पूर्व कप्तान और पीटीआई के नेता पूरी तरह से स्वास्थ्य है और आगामी 2018 के आम चुनावों के लिए अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. वहीँ संदेह जताया जा रहा है कि यह फर्जी वीडियो राजनीतिक षड्यंत्र के तहत बनाया गया है.

पाकिस्तान में अगला आम चुनाव सितम्बर 2018 में होना है. इससे पहले यहां अंतिम चुनाव 11 मई, 2013 को हुए थे जिसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सत्ता में आई थी.

गौरतलब है इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इमरान खान ने तीसरी शादी बुशरा माणिका से कर ली है. खबर में ये भी बताया गया था कि शादी उन्होंने उसी महिला से की है जिससे वे आध्यात्मिक दिशा-निर्देश लेने जाया करते थे. लेकिन बाद में यह पता चला कि यह पूरा मनगढ़ंत किस्सा है.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img