इमरान खान ने भारत का तोहफा स्वीकारा.. लेकिन कश्मीर पर बोल दी ये बात
पीएम मोदी और इमरान खान (Photo Credit-IANS/PTI)

नई दिल्ली: भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख को चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी. पाकिस्तान मीडिया के अनुसार बैठक में खान ने भारत के साथ कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर वार्ता की जरूरत बताई और घाटी में कथित मानवाधिकार उल्लंघन के मामले पर चिंता जाहिर की. बिसारिया ने ट्वीट किया कि खान के साथ उनकी चर्चा सकारात्मक और रचनात्मक रही. भारतीय उच्चायुक्त ने इमरान खान को एक क्रिकेट बैट भी उपहार में दिया, जिसपर टीम इंडिया के सभी सदस्यों का दस्तखत था. बिसारिया ने इमरान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी बधाई दी.

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी और इसने उन्हें प्रधानमंत्री के पद पर नामित किया.

पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी कि खान ने कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर वार्ता शुरू करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने घाटी में कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर भी चिंता जताई.

इमरान खान ने उम्मीद जताई कि भारत दक्षेस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेगा जो इस्लामाबाद में होने वाला है. दक्षेस शिखर सम्मेलन नवम्बर 2016 में इस्लामाबाद में होने वाला था. लेकिन उसी साल 18 सितम्बर को जम्मू-कश्मीर के उरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने शिखर सम्मेलन में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हिस्सा लेने में अक्षमता जाहिर की और पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ा दिया.