‘‘अच्छे सांभर’’ के साथ इडली और ‘‘कोई भी टिक्का’’ पसंदीदा भारतीय व्यंजन : हैरिस
अमेरिका (Photo Credits: Pixabay)

न्यूयॉर्क, 2 नवम्बर: अमेरिकी चुनाव (American election) में डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamla Harris) ने ‘‘बेहद अच्छे सांभर’’ के साथ इडली और ‘‘ कोई भी टिक्का’’ अपने पसंदीदा भारतीय व्यंजनों की सूची में शामिल किया है. कमला हैरिस (55) की मां भारतीय और पिता जमैका के हैं. पहली बार किसी भारतीय मूल तथा अश्वेत महिला को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया है. पसंदीदा भारतीय व्यंजन पूछे जाने पर हैरिस ने कहा, ‘‘ दक्षिण भारतीय खाने में बेहद अच्छे सांभर के साथ इडली और उत्तर भारतीय खाने में कोई भी टिक्का.’’ कैलिफोर्निया की सीनेटर ने रविवार को ट्विटर पर इंस्टाग्राम पर पूछे गए कुछ सवालों की एक वीडियो साझा की.

प्रचार अभियान के दौरान मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए वह क्या कर रही हैं, के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह हर सुबह जल्दी काम करना शुरू कर देती हैं, अपने बच्चों से बात करती हैं और उन्हें खाना बनाना पसंद है.

यह भी पढ़े: मुझे गर्व है कि मैं एक देशभक्त अमेरिकी नागरिक हूं: कमला हैरिस.

यह पूछे जाने पर कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए उनकी योजना क्या है, हैरिस ने कहा कि अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और वह 2050 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए तैयार हैं.

अमेरिका में तीन नवम्बर को चुनाव है. बाइडेन का मुकाबला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हैरिस का मुकाबला उप राष्ट्रपति माइक पेंस से है.

निहारिका नरेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)