ओटावा : तूफान डोरियन (Storm Dorian) ने कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में दस्तक दे दी है. इससे पहले, इसने बहामास में खतरनाक श्रेणी 5 के तूफान के रूप भारी तबाही मचाई थी. बीबीसी के मुताबिक, शक्तिशाली तूफान ने शनिवार को राज्य की राजधानी हैलिफैक्स में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार हवाओं के साथ दस्तक दी जिसके चलते पेड़ उखड़ गए और 450,000 से अधिक घरों की बिजली गुल हो गई.
कनाडा के लोक सुरक्षा मंत्री राल्फ गुडेल (Ralph Goodale) ने कहा कि हालात ठीक करने में मदद के लिए सेना को तैनात किया जाएगा. कनाडा के तूफान केंद्र ने डोरियन को बेहद 'प्रचंड पश्च-उष्णकटिबंधीय चक्रवात' कहा है. अधिकारियों ने कहा कि इसके चलते पहले ही नोवा स्कोटिया में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है और रविवार सुबह तक दोगुनी हो सकती है.
यह भी पढ़ें : नसाउ: तूफान डोरियन ने 20 लोगों की ली जान, राहत एवं बचाव कार्य जारी
इस तूफान के रविवार तड़के नॉर्दर्न न्यूफाउंडलैंड और ईस्टर्न लैब्राडोर के ऊपर से गुजरने की संभावना है. तटों के आसपास रहने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर जगह खाली करने की सलाह दी गई है. डोरियन ने बहामास में 1 सितंबर को श्रेणी 5 तूफान के रूप में दस्तक देने के बाद बारी तबाही मचाई.
वहां अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अभी भी सैकड़ों शव बरामद किए जाने बाकी है. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि ग्रैंड बहामा और अबाको द्वीप पर लगभग 70,000 लोगों को सहायता की आवश्यकता है.