Howdy Modi: ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप, ‘हाउडी मोदी’ इवेंट को कर रहे संबोधित
'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी (Photo Credits-ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी फिलहाल ‘हाउडी मोदी’ (Howdy Modi) कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. ह्यूस्टन (Houston) के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जुटी है. बता दें कि पीएम मोदी 'हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद हैं. 'हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और भारतीय अमेरिकियों (Indian-Americans) को केंद्र में रखकर करीब आधे घंटे तक भाषण देने की उम्मीद है.

टेक्सास के सांसद जॉन कॉर्निन ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि 50 के आसपास अमेरिकी सांसद भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बहरहाल, ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के लिए एनआरजी स्टेडियम में पहुंचे लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यह भी पढ़ें- Howdy Modi Live Streaming: पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेगा इवेंट को यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर ऐसे देखें लाइव.

देखें वीडियो-

स्टेडियम में लोग वंदे मातरम के साथ-साथ मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं. नारों के साथ ढोल बजने भी शुरू हो गए हैं. उल्लेखनीय है कि ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे अमेरिका से 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने अपना पंजीकरण कराया है. यह अमेरिका में प्रभावशाली भारतीयों का सबसे बड़ा समागम है.