Brazil Air Balloon Crash: ब्राज़ील में भयावह हादसा! हॉट एयर बैलून हुआ क्रैश, 8 लोगों की हुई मौत, घटना का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@disclosetv)

Brazil Air Balloon Crash: शनिवार को ब्राजील के दक्षिणी राज्य सेंटा कैटरीना में हजारों फीट की ऊंचाई पर एक एयर बैलून क्रैश हो गया और इसमें आग लग गई. इस हादसे में बताया जा रहा है कि कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के गवर्नर जॉर्जिन्हो मेलो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार बैलून में 22 लोग सवार थे.गवर्नर ने बताया कि अब तक 2 लोगों को जीवित रेस्क्यू किया गया है, जबकि बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि प्राया ग्रांडे क्षेत्र में बचावकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं और लगातार राहत कार्य चला रहे हैं. इस हादसे का भयावह वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते है की हजारों फीट पर बैलून क्रैश हो जाता है और उसमे आग लग जाती है.

इसमें एयर बैलून काफी तेजी से नीचे गिरने लगता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @disclosetv नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Brazil Plane Crash: ब्राजील में बड़ा हादसा, टक्कर के बाद विमान क्रैश होकर दुकान पर गिरा, 10 की मौत, देखें भयावह वीडियो

एयर बैलून हुआ क्रैश

आग लगने के बाद बैलून गिरा नीचे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि हवा में उड़ते बैलून में अचानक आग लग जाती है, जिससे वह तेजी से नीचे गिरता है. आग लगने के बाद बैलून की संरचना ढह जाती है और वह जमीन से टकरा जाता है.

हादसे के बाद शहर में फैला मातम

गवर्नर मेलो ने कहा, 'हम सभी इस हादसे से स्तब्ध हैं. यह एक बेहद दुखद और अप्रत्याशित दुर्घटना है.प्रशासन का कहना है कि पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.