फ्रांस के राष्ट्रपति इनैमुएल मैक्रों ने की वायु सेना में स्पेस कमांड बनाने की घोषणा
फ्रांस के राष्ट्रपति इनैमुएल मैक्रों (Photo Credits : IANS)

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति इनैमुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने घोषणा की है कि उन्होंने देश की अंतरिक्ष रक्षा नीति को बढ़ावा देने और अपने सामरिक हितों की रक्षा बेहतर तरीके से करने के लिए देश की वायुसेना में एक स्पेस कमांड बनाने की मंजूरी दे दी है. 14 जुलाई को बेस्टाइल डे परेड से पूर्व एकत्रित सैन्य बलों को संबोधित करते हुए मैक्रों ने कहा, "अपनी अंतरिक्ष क्षमताओं के सुदृढ़ीकरण और विकास को सुनिश्चित करने के लिए वायु सेना में अगले सितंबर में एक स्पेस कमांड बनाई जाएगी."

उन्होंने कहा, "यह अंतत: अंतरिक्ष और वायु सेना बन जाएगा और इसके लिए जरूरी नए निवेशों पर निर्णय लिया जाएगा." सिन्हुआ के अनुसार, फ्रांस ने 2019-25 में अंतरिक्ष में रक्षा के लिए चार अरब डॉलर के सैन्य खर्च को स्वीकृति दी है.

यह भी पढ़ें : राफेल डील: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान से सियासी घमासान शुरू, केजरीवाल ने PM मोदी पर हमला करते हुए पूछें कई सवाल

मैक्रों ने कहा कि साइबर स्पेस और वायुमंडल से बाहर के क्षेत्र टकराव के नए क्षेत्र बन गए हैं जिसके बाद नया अंतरिक्ष सैन्य सिद्धांत बनाने की जरूरत पैदा हुई है, जिससे फ्रांस अंतरिक्ष में अपनी रक्षा सुनिश्चित करेगा. फ्रांस ने यह कदम पिछले साल अमेरिका द्वारा 2020 तक अपने सैन्य बल की छठी शाखा के तौर पर नई अंतरिक्ष सेना स्थापित करने की घोषणा करने के बाद उठाया है.