Food Crisis in Alaska: अलास्का में भोजन का संकट गहराया, लोग सरकारी मदद पर निर्भर
Food Crisis in Alaska (Photo Credit: Twitter)

फूड स्टाम्प एक कार्यक्रम है जिसके तहत कम आय वर्ग वाले लोगों को भोजन के लिए भुगतान किया जाता है. लोग अगस्त से फूड स्टाम्प का इंतजार कर रहे हैं और वह भी ऐसे राज्य में जहां ‘अलास्का नेटिव’ गांवों समेत दूरदराज के इलाकों में स्थित समुदायों को अक्सर सड़क संपर्क नहीं होने से परेशानी होती है. यह भी पढ़ें : Pakistan Crises: पाकिस्तान की सरकारी स्वामित्व वाली संस्थाएं दक्षिण एशिया में सबसे खराब स्थिति में

राज्य के करीब 7,35,000 निवासियों में से करीब 13 फीसदी निवासियों को जुलाई में स्टाम्प मिले थे.

‘अलास्का नेटिव’ के 634 लोगों की आबादी वाले एक गांव स्टेबिन्स की प्रशासक डेजी लॉकवुड कैटचीक ने कहा, ‘‘लोग संघर्ष कर रहे हैं.’’

‘फूड बैंक ऑफ अलास्का’ के कार्यक्रम निदेशक एंथनी रीनर्ट ने कहा, ‘‘हम कई लोगों को जानते हैं जो संभवत: एक वक्त का भोजन ही कर पा रहे हैं.’’ उन्होंने कहा ‘‘अलास्का में भूख बड़ी समस्या है लेकिन पिछले छह माह से हालात भयावह हो गए हैं.’’

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)