इजराइल: लड़ाकू विमानों ने गाजा के सैन्य प्रतिष्ठानों पर किया हमला, इस हादसे के बाद भड़क सकती है हिंसा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

यरुशलम:  इजराइल (Israel) के लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार को तड़के दक्षिणी गाजा पट्टी (Southern  Gaza Strip) में उग्रवादी ठिकानों पर हमले किए. यह कार्रवाई इजराइल के शहर तेल अवीव पर हुए रॉकेट हमले की प्रतिक्रिया में हुई है. इस कार्रवाई के बाद ऐसा लग रहा है कि गाजा और इज़राइल के बीच हिंसा भड़क सकती है.

बृहस्पतिवार को रॉकेट से इजराइल के शहर तेल अवीव पर हमला हुआ था. 2014 के बाद पहली बार तेल अवीव को निशाना बनाया गया है. हालांकि इस हमले से किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है. इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सैन्य प्रमुख के साथ और अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ आपात बैठक की.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया: देर रात हुए हमले के दौरान इजराइल छात्रा की हुई मौत, फोन पर कर रही थी बहन से बात

बैठक के शीघ्र बाद ही इजराइल के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी और मध्य गाजा को निशाना बनाया.

इजराइल की सेना ने बताया कि वह गाजा के ‘आतंकी ठिकानों’ को निशाना बना रहे हैं लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी.