फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग को किया दरकिनार
फेडरल रिजर्व (Photo Credit- Wikimedia Commons)

वॉशिंगटन:  अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve System) ने ब्याज दरें घटाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मांग को दरकिनार करते हुए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को शुरू हुई अपनी दो दिवसीय बैठक खत्म होने के बाद बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि फेड की नीति निर्माण समिति 'फेडरल ओपन मार्केट कमिटी' ने फेडरल फंड्स के लिए टार्गेट रेंज 2.25 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत पर ही कायम रखने का फैसला किया है.

सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फेड ने बयान में कहा कि मार्च से श्रम बाजार में 'मजबूती बनी हुई है', जबकि पहली तिमाही में घरेलू खर्च और व्यापार में निश्चित निवेश में गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी अर्थव्यवस्था के अध्यक्ष जेरोमी पोवेल की सकारात्मक टिप्पणी, कहा- मजबूती के साथ बंद शेयर बाजार

इस बैठक से पहले ट्रंप ने मंगलवार को फेड द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि करने की फिर से आलोचना की थी और केंद्रीय बैंक से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ब्याज दरें कम करने का आग्रह किया था.