इस्लामाबाद: पाकिस्तान की फातिमा जिन्ना महिला विश्वविद्यालय (Fatima Jinnah Women University) की वेबसाइट को शनिवार को 'इंडियन साइबर ट्रूप्स' नाम के हैकर्स की एक टीम द्वारा हैक कर दिया गया. जब भारत ने अपना 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था. हैकर्स ने पाकिस्तान की फातिमा जिन्ना महिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया. इतना ही नहीं उन्होंने विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भारतीय स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं दीं और वेबसाइट के लैंडिंग पेज पर एक संदेश भी छोड़ा जिसमें कि भगवान राम की एक तस्वीर के साथ लिखा गया 'रामलला हम आएंगे, मंदिर कराची और लाहौर में भी बनाएंगे.'
हैकिंग से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान की वेबसाइट पर भारतीय तिरंगा लगा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके नीचे भागवान राम की एक तस्वीर के साथ लिखा है, 'रामलला हम आएंगे, मंदिर कराची और लाहौर में भी बनाएंगे.'
पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया वीडियो:
The website of Fatima Jinnah Women University hacked by "Indian cyber troops" Messages on Indian independence day left on the site: pic.twitter.com/KVyCzxDGWw
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 15, 2020
इस वीडियो को पाकिस्तान बेस्ड पत्रकार नायला इनायत ने अपने ट्वीटर हैंडल वेबसाइट हैक होने की जानकारी देते हुए इसका एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है मैसेज में आगे लिखा है, "हजारों लोगों ने बलिदान दिया है, जिसके कारण आज हमारा देश इस दिन को मना रहा है."
हैक होने के कुछ समय बाद ही विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने वेबसाइट पर पुनः नियंत्रण प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की. इससे पहले हैकर्स ने पाकिस्तान के प्रमुख अखबारों में से एक डॉन की वेबसाइट हैक कर ली थी.