Independence Day 2020: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय तिरंगे के रंग में रंगी विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा
स्वतंत्रता दिवस पर बुर्ज खलीफा तिरंगे के रंग में रंगा (Photo Credits: Twitter/India in UAE)

अबू धाबी: देश में शनिवार यानि आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के 74वें सालगिरह को धूमधाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस की धूम देश में ही नहीं विदेशों में भी देखी गई. भारत के मित्र देश संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) ने स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर अपनी दोस्ती का इजहार करते हुए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को तिरंगे के रंग में रंग दिया. इस दौरान दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के पास भारतीयों ने उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया.

गौरतलब है कि करीब 200 साल तक अंग्रेजों की गुलामी करने के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्रता पाने के लिए देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कई आंदोलन किए और आजादी पाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह का ऐलान- बेटी पूजा से होगी सरकारी आयोजनों की शुरुआत

आज के दिन देशभक्ति के गीतों के जरिए देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है, स्वतंत्रता दिवस के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना संकट के कारण लोग अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाये.