अबू धाबी: देश में शनिवार यानि आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के 74वें सालगिरह को धूमधाम से मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस की धूम देश में ही नहीं विदेशों में भी देखी गई. भारत के मित्र देश संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) ने स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर अपनी दोस्ती का इजहार करते हुए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) को तिरंगे के रंग में रंग दिया. इस दौरान दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के पास भारतीयों ने उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया.
गौरतलब है कि करीब 200 साल तक अंग्रेजों की गुलामी करने के बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्रता पाने के लिए देश के वीर जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कई आंदोलन किए और आजादी पाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था.
Thank you #UAE for resonating the spirit of #India on 74th #IndependenceDay 15 August 2020. Iconic @AdnocGroup tower in #AbuDhabi and majestic #BurjKhalifa in #Dubai lit up with our #Tricolour #AatmaNirbharBharat #JaiHind #UAEIndiaDosti@DrSJaishankar @AmbKapoor @MEAIndia pic.twitter.com/lRj3HxFuYf
— India in UAE (@IndembAbuDhabi) August 15, 2020
आज के दिन देशभक्ति के गीतों के जरिए देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है, स्वतंत्रता दिवस के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना संकट के कारण लोग अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाये.