Close
Search
Live

झारखंड में आज COVID-19 के 480 नए नए मामले सामने आए, 4 की मौत : 15 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

देश Dinesh Dubey|
15 Aug, 23:32 (IST)

आज झारखंड में 480 नए COVID-19 मामले, 370 रिकवरी / डिस्चार्ज और 4 की मौतें दर्ज की गई हैं. 8672 सक्रिय मामलों, 14181 रिकवरी / डिस्चार्ज और 229 मौतों सहित अब मामलों की कुल संख्या 22672 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

15 Aug, 23:32 (IST)

आज झारखंड में 480 नए COVID-19 मामले, 370 रिकवरी / डिस्चार्ज और 4 की मौतें दर्ज की गई हैं. 8672 सक्रिय मामलों, 14181 रिकवरी / डिस्चार्ज और 229 मौतों सहित अब मामलों की कुल संख्या 22672 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

15 Aug, 21:26 (IST)

देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया. मैं मानता हूँ माही का एक फेयरवेल मैच राँची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा. BCCI से अपील करता हूँ माही का फेयरवेल मैच कराया जाए जिसकी मेजबानी पूरा झारखण्ड करेगा: झारखंड CM

15 Aug, 20:30 (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी धोनी के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की.

www.facebook.com/sharer.php?u=https://hindi.latestly.com/india/15th-august-2020-independence-day-breaking-news-live-in-hindi-625684.html#19336',19336)" title="Share on Facebook">
15 Aug, 20:30 (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी धोनी के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की.

15 Aug, 20:01 (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार यानि आज क्रिकेट को अलविदा कह दिया है

15 Aug, 19:43 (IST)

दिल्ली में 1276 नए COVID-19 मामले, 1143 डिस्चार्ज / रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई. कुल मामलों की संख्या बढ़कर 151928 हो गई जिसमें 136251 रिकवरी / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड, 11489 सक्रिय मामले और 4184 मौतें शामिल हैं.

15 Aug, 18:06 (IST)

अटारी-वाघा बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह चल रहा है.

ें 1276 नए #COVID19 मामले, 1143 डिस्चार्ज / रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 151928 हो गई जिसमें 136251 रिकवरी / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड, 11489 सक्रिय मामले और 4184 मौतें शामिल हैं। pic.twitter.com/oHGGmG3ax7— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2020

15 Aug, 18:06 (IST)

अटारी-वाघा बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह चल रहा है.

15 Aug, 17:47 (IST)

सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच होनी ही चाहिए. जब तक CBI जांच नहीं होगी कुछ भी स्पष्ट नहीं होगा. मुंबई पुलिस ने इस मामले में इतने दिन लगाए हैं. इस केस में हमारा मुंबई पुलिस पर विश्वास नहीं है: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

15 Aug, 17:10 (IST)

गुजरात सीएम विजय रूपाणी ने 74वें स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर गांधीनगर में ध्वजारोहण किया.

15 Aug, 16:20 (IST)
15 Aug, 17:10 (IST)

गुजरात सीएम विजय रूपाणी ने 74वें स्वतंत्रतादिवस के अवसर पर गांधीनगर में ध्वजारोहण किया.

15 Aug, 16:20 (IST)

सेंट्रल जेल में तीन अधिकारियों और 50 कैदियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. तिरुवनंतपुरम सेंट्रल जेल और कोल्लम जिला जेल में बंद कुल 266 कैदियों ने अब तक कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है.

15 Aug, 15:56 (IST)

गुजरात: सूरत में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव, सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त

Load More

नई दिल्ली: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह साढ़े सात बजे लालकिले की प्राचीर से राष्‍ट्र ध्‍वज फहराएंगे. इसके बाद देश को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस पर काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. कोविड-19 के कारण कई नई रिवायतों की शुरूआत हुई. पहली बार प्रधानमंत्री को रक्षा सचिव के बजाय लाल किले में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत रिसीव करेंगे. तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर में सिर्फ 22 जवान और अफसर ही शामिल होंगे.

इस बार यह भी पहला मौका होगा जब सेना का बैंड लाल किले पर लाइव प्रस्तुति नहीं देगा. उनके बैंड का रिकॉर्डेड वीडियो एलईडी स्क्रीन पर चलाया जाएगा. थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने लाल किले में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने लाल किले में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 13 अगस्त को 'फुल ड्रेस रिहर्सल' करके सारी तैयारियों को परख लिया गया है. इस बार सेना का बैंड लाल किले पर लाइव प्रस्तुति नहीं देगा. उनके बैंड का रिकॉर्डेड वीडियो लाल किले पर बड़े एलईडी स्क्रीन पर चलाया जाएगा.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्‍ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए है. जबकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने सभी आमंत्रित लोगों से पहले ही अनुरोध किया है कि वे लालकिले पर समारोह के दौरान गृह मंत्रालय और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें. सभी अतिथियों से मास्‍क पहनने का अनुरोध किया गया है। समारोह में केवल आमंत्रित व्‍यक्ति ही हिस्‍सा ले सकेंगे.

Load More

नई दिल्ली: आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह साढ़े सात बजे लालकिले की प्राचीर से राष्‍ट्र ध्‍वज फहराएंगे. इसके बाद देश को संबोधित करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार स्वतंत्रता दिवस पर काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. कोविड-19 के कारण कई नई रिवायतों की शुरूआत हुई. पहली बार प्रधानमंत्री को रक्षा सचिव के बजाय लाल किले में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत रिसीव करेंगे. तीनों सेनाओं के गार्ड ऑफ ऑनर में सिर्फ 22 जवान और अफसर ही शामिल होंगे.

इस बार यह भी पहला मौका होगा जब सेना का बैंड लाल किले पर लाइव प्रस्तुति नहीं देगा. उनके बैंड का रिकॉर्डेड वीडियो एलईडी स्क्रीन पर चलाया जाएगा. थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने लाल किले में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. थलसेना, वायुसेना और नौसेना के जवानों ने लाल किले में अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 13 अगस्त को 'फुल ड्रेस रिहर्सल' करके सारी तैयारियों को परख लिया गया है. इस बार सेना का बैंड लाल किले पर लाइव प्रस्तुति नहीं देगा. उनके बैंड का रिकॉर्डेड वीडियो लाल किले पर बड़े एलईडी स्क्रीन पर चलाया जाएगा.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्‍ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए है. जबकि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने सभी आमंत्रित लोगों से पहले ही अनुरोध किया है कि वे लालकिले पर समारोह के दौरान गृह मंत्रालय और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें. सभी अतिथियों से मास्‍क पहनने का अनुरोध किया गया है। समारोह में केवल आमंत्रित व्‍यक्ति ही हिस्‍सा ले सकेंगे.

Comments
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72

Mukhtar Ansari Death: 'मुख्तार अंसारी की मौत से बहुत सुकून मिला, माफिया का दंश झेल रही पीड़िता ने दिया बयान

  • तेलंगाना के शमशाबाद में स्क्रैप गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये के नुकसान की आशंका: Live Breaking News Headlines & Updates, March 29, 2024

  • AI के इस्तेमाल पर क्या सोचते हैं पीएम मोदी? बिल गेट्स से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कही ये बड़ी बात

  • शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot