अमीरात एयरलाइंस ने वापस लिया फैसला, कहा- विमान के भीतर मिलेगा 'हिंदू भोजन'
अमीरात एयरलाइंस में मिलेगा हिंदू खाना (Photo Credit: Twitter)

दुबई: खाड़ी देश की प्रमुख विमानन कंपनी अमीरात एयरलाइंस ने एक दिन के अंदर ही हिंदू मील का विकल्प बंद करनेवाला आदेश वापस ले लिया है. कंपनी का कहना है कि उसने यह कदम ग्राहकों की राय के आधार पर उठाया है. बता दें तमाम बड़ी विमानन कंपनिया शाकाहारी और मांसाहारी खाने का विकल्प देती हैं.

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "ग्राहकों से मिली टिप्पणियों व राय के आधार पर एमिरेट्स अपनी उड़ानों में ‘हिंदू भोजन’ का विकल्प जारी रखने की पुष्टि करती है." कंपनी ने कहा कि हिंदू यात्रियों को सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है.

इससे पहले अमीरात एयरलाइंस ने फ्लाईट के अंदर हिंदू भोजन का विकल्प बंद करने की घोषणा की थी. दुबई की एयरलाइंस ने कहा था है कि हिंदू ग्राहक अपना खाना क्षेत्रीय शाकाहारी आउटलेट से बुक कर सकते हैं, जो विमान के अंदर खाने कि सुविधा प्रदान करती है.

अमीरात एयरलाइंस भारत के कई शहरों में उड़ानों का परिचालन करती है. बता दें तमाम बड़ी विमानन कंपनिया अपने यात्रियों को यह सुविधा देती है. इसके अंतर्गत यात्री विमान के अंदर अपने धर्म के आधार पहले से खाना बुक कर सकते हैं. एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस में भी यात्रियों को धार्मिक भोजन का विकल्प दिया गया है.

हिंदू भोजन (मील) का मतलब है कि इसमें परोसा जानेवाला खाना खासतौर पर हिंदू समुदाय के यात्रियों के लिए होता है जो शाकाहारी नहीं होते और मीट, मछली, अंडा और डेरी प्रॉडक्ट्स खाते हैं. इस खाने में बीफ से बनी चीजे नहीं होती है. कई बड़ी विमानन कंपनिया शाकाहारी और मांसाहारी खाने का भी विकल्प यात्रियों को देती हैं.