वाशिंगटन: अमेरिका (US) के विस्कॉन्सिन (Wisconsin) राज्य में एक मॉल में गोलीबारी की खबर आ रही है. शुक्रवार को मेफेयर मॉल (Mayfair Mall) में हुई इस घटना में कम से कम आठ लोग घायल हुए है. पुलिस हमलावर की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहा ही है. गोलीबारी के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है. अमेरिका ने कनाडा-मैक्सिको के लिए यात्रा प्रतिबंध 21 दिसंबर तक बढ़ाया
न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से बताया कि विस्कॉन्सिन के ववातोसा में स्थित मॉल में गोलीबारी करने वाला शख्स लोगों पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गया. अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है. जबकि हमला करने की वजह का भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है.
Multiple people injured in a shooting at the Mayfair Mall in Wisconsin, USA: US media
— ANI (@ANI) November 21, 2020
फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) और मिल्वौकी काउंटी शेरिफ कार्यालय के ट्वीट के अनुसार अधिकारी और स्थानीय पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद है. ववातोसा पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पाकर जैसे ही पुलिस की इमरजेंसी सेवा वहां पहुंची शूटर फरार हो गया. Coronavirus Cases: अमेरिका में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के मद्देनजर फिर लगाई जा रही हैं पाबंदियां
प्रारंभिक बयानों से पता चला है कि शूटर 20 से 30 साल का पुरुष है. जांचकर्ता अभी संदिग्ध की पहचान करने में जुटे हुए है. प्रशासन ने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने के लिए कहा है. जबकि मॉल को भी अगली सूचना तक बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 15 राउंड गोलियां चलीं है.