Earthquake in Tajikistan: ताजिकिस्तान से एक बड़ी खबर है. वहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए है. ख़बरों के अनुसार भूकंप आने के बाद लोग डर कर जान बचाने के लिए घरों से निकलकर बाहर भागने लगे ताकि लोगों की जान बच सके. हालांकि राहत की बात है कि भूकंप के झटके की तीव्रता कम होने की वजह से अब तक जो खबर है. उसके अनुसार किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार लोगों ने शाम को 4 बजकर 43 मिनट 8 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किये. जिसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है. वहीं इसका केंद्र दुशांबे से 299 किमी. दूर था. यह भी पढ़े: Earthquake Rattles Berhampur in Odisha: ओडिशा के ब्रह्मपुर में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले डरे हुए लोग, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता
ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके:
An earthquake of magnitude 4.3, occurred at 16:43:08 IST today, 299 km South-East of Dushanbe in Tajikistan: National Centre for Seismology pic.twitter.com/ZSTujzpDQ3
— ANI (@ANI) August 18, 2020
वहीं इसके पहले पिछले महीने 6 जुलाई को ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी.