Earthquake Hits Indonesia and Japan: इंडोनेशिया में 6.7 तीव्रता और जापान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं
Earthquake (Photo Credits: PTI)

जापान (Japan) के इबाराकी प्रांत में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके आए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, झटके सुबह 6.34 बजे आए. इसका केंद्र उत्तर में 36.7 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 141.6 डिग्री देशांतर पर रहा और 20 किलोमीटर की गहराई पर रहा.

अधिकारीयों ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है और फिलहाल किसी के घायल होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है. यह भी पढ़े: Earthquake Hits Mumbai: नॉर्थ मुंबई में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता

वहीं इंडोनेशिया (Indonesia) के उत्तर सुलावेसी प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता के भूकम्प के झटके महसूस किए गए. देश की मेट्रोलॉजी एवं जियोफिजिक्स एजेंसी ने सोमवार को कहा है कि भूकम्प के बाद हालांकि सुनामी का कोई खतरा नहीं है. एजेंसी ने शुरुआत में कहा था कि असल में भूकम्प की तीव्रता 6.9 मापी गई थी. एजेंसी ने यह भी कहा कि अभी किसी प्रकार से जान-माल की हानि का समाचार नहीं मिला है. भूकम्प रविवार सुबह आया और इसका केंद्र समुद्र तल से 117 किलोमीटर नीचे था भूकम्प के झटके ताहुना जिले और सियायू द्वीप पर भी महसूस किए गए.