Turkey-Syria Earthquake Update: तुर्की-सीरिया में आए 7.8 की तीव्रता वाले भीषण भूकंप बाद चारों तरह चीख पुकार मची हुई है. जिधर देखो उधर तबाही ही तभी नजर आ रहा है. तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में अब तक 500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार मरने वालों की संख्या बढ़कर 1300 हो गई है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) जारी है और कहा जा रहा है अभी भी सौकड़ों लोग मलबे में फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने का काम जारी है.
वही इससे पहले सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अलेप्पो, हमा, टार्टस और लताकिया के क्षेत्रों से अब तक 237 लोगों के हताहत होने की सूचना है. तुर्की में घायलों की संख्या 2,323 है, जबकि सीरिया ने 639 की सूचना दी है.तुर्की के शहर गाजियांटेप के पास 17.9 किमी की गहराई में सुबह 4.17 बजे आए शक्तिशाली भूकंप के झटके लेबनान और साइप्रस में भी महसूस किए गए. यह भी पढ़े: Earthquake: शोधकर्ता Frank Hoogerbeets ने तीन दिन पहले तुर्की, सीरिया, जॉर्डन और लेबनान में शक्तिशाली भूकंप की भविष्यवाणी की थी
Tweet:
#TurkeyEarthquake | Death toll rises to 1300 in a powerful 7.8 magnitude earthquake that struck southeastern Turkey and northern Syria today. Hundreds still trapped, toll to rise, reports AP pic.twitter.com/AI3zB0LWS3
— ANI (@ANI) February 6, 2023
Video:
Multiple apartment buildings have collapsed after a powerful earthquake in southern Turkey pic.twitter.com/wydrBj94RL
— BNO News (@BNONews) February 6, 2023
मीडिया को दिए एक बयान में, तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमोन सोयलू ने यह भी कहा कि गाजि़यांटेप, कहारनमारस, हटे, उस्मानिया, आदियामन, मालट्या, सनलीउर्फा, अदाना, दियारबाकिर और किलिस के 10 शहर प्रभावित हुए हैं.