Earthquake in Turkey: तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हुई, 243 लोगों का किया जा रहा है अस्पताल
तुर्की में भूकंप का कहर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

इस्तांबुल, 1 नवंबर: तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने कहा कि तुर्की (Turkey) के पश्चिमी प्रांत इजमीर में आए जोरदार भूकंप (Earthquake) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजमीर में पत्रकारों से बात करते हुए शनिवार को कोका ने कहा कि अस्पताल (Hospital) में 243 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि आठ अन्य गहन चिकित्सा इकाइयों में हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.

कोका ने पहले कहा था कि शुक्रवार को सेफिहिसार जिले के एजियन सागर में आए भूकंप के कारण करीब 885 लोग घायल हुए थे. वहीं मंत्री ने आपदा क्षेत्रों में नागरिकों से संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए कोरोनावायरस संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करने का भी आग्रह किया.

यह भी पढ़ें: Earthquake in Turkey: तुर्की में भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 17 लोगों की मौत तकरीबन 709 लोग घायल- कई इमारतें गिरीं

बचाव दलों ने भूकंप के 23 घंटे बाद एक मां और उसके तीन बच्चों को मलबे से बचाया है. प्रेस रिपोटरें के अनुसार, एक अन्य नागरिक को भूकंप के 26 घंटे बाद एक अपार्टमेंट इमारत के मलबे से बचाया गया था. मलबे में फंसे अधिक से अधिक जिंदा लोगों तक पहुंचने के लिए बचाव अभियान जारी है.