लॉस एंजेलिस, 23 अगस्त : वर्तमान कोविड वेरिएंट्स से बचने के लिए अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने अपडेटेड एमआरएनए कोविड-19 टीकों को मंजूरी दी है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार एफडीए ने कहा कि अपडेटेड वैक्सीन ओमिक्रॉन वेरिएंट केपी.2 स्ट्रेन पर वार करेगी.
एफडीए के सेंटर फॉर बायोलॉजिक्स इवैल्यूएशन एंड रिसर्च के निदेशक पीटर मार्क्स ने कहा, ''कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हुई है और इस वायरस से बचने के लिए वैक्सिनेट हो चुके लोगों को हम सलाह देते हैं कि वह अपडेटेड कोविड-19 वैक्सीन लगवा कर खुद को सुरक्षित करें.'' यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी समेत कई नेताओं ने पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर बधाई दी
एफडीए ने कहा, ''अपडेटेड कोविड-19 वैक्सीन में कोमिरनाटी और स्पाइकवैक्स शामिल हैं. यह 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए हैं. वहीं मॉडर्ना कोविड-19 वैक्सीन और फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन 6 महीने से 11 साल तक के बच्चों के लिए है.''