नई दिल्ली: कोविड-19 (COVID-19) की महामारी से इटली के बाद अब अमेरिका में सबसे ज्यादा लोगों की जान जा रही है. अमेरिका में अब तक करीब 23 हजार से जायदा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इन दोनों देशों के बाद स्पेन (Spain) तीसरे स्थान पर हैं. जहां मरने वालों लोगों की संख्या सबसे ज्यादा पाई जा रही है. हालांकि इस महामारी को रोकने को लेकर सरकार की तरफ से हर संभव कदम उठाया जा रहा है. लेकिन संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या कम होने की अपेक्षा प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को स्पेन में एक दिन 567 लोगों की जान गई है. जिसके बाद स्पेन में कोविड-19 से मरने वाले लोगों के संख्या बढ़कर 18,056 हो गई है.
वहीं दो दिन पहले 12 अप्रैल को स्पेन में कुछ इस तरह एक दिन में 510 लोगों ने जान गवई थी. लोगों के एक साथ इतने बड़े पैमाने पर जा रही जान को लेकर स्पेन सरकार भी परेशान है कि वह इस महामारी से अपने देश की जनता को वह कैसे जान बचाए. जबकि दूसरे देशों की तरफ स्पेन में लॉकडाउन हैं. यह लाइलाज बीमारी एक दूसरे के संपर्क में आने से ना फैले लोग अपने घरों में ही कैद हैं. लेकिन कोविड-19 के मामले कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. हालत ऐसी बन गई है कि अस्पतालों में शव रखने के लिए जगह नहीं मिल रहे हैं. यह भी पढ़े: कोविड-19 से अमेरिका में इटली से भी ज्यादा मौतें, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20,086 पहुंची
स्पेन में कोरोना से एक दिन में 567 लोगों की मौत:
#BREAKING Spain has reported 567 deaths from the new #coronavirus, a slight increase after a one day decline, bringing the total number of fatalities to 18,056 pic.twitter.com/2cCus8eDdm
— AFP news agency (@AFP) April 14, 2020
बा दें कि इस महामारी से अबत अक अमेरिका में 587,173 लोग संक्रमण से ग्रसित पाए गए हैं. हालंकि इसमें कुछ लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं अमेरिका में इस महामारी से अब तक 23,644 लोगों की मौत हुई है. इटली में अब तक कोविड-19 से 159,516 लोग संक्रमित पाए गए हैं तो 20,465 लोगों की जान भी गई है. इस तरफ पूरे दुनिया में अमेरिका- इटली और स्पेन में अब तक सबसे ज्यादा लोगों की जान गई है. वहीं पूरे विश्व में अब तक 1,934,754 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 456,776 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 120,438 लोग इस महामारी की चपेट में उनको आने की वजह से उनकी जान गई है.