नई दिल्ली: कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में पूरी दुनिया है. इस महामारी से बचने के लिए सभी देश की सरकारे जो लॉकडाउन (lockdown) घोषित नहीं की है. वे अपने देश के नागरिकों को बचाने के लिए लॉकडाउन घोषित कर रही है. वहीं जो देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन पहले से घोषित कर चुकी हैं. वे इस महामारी को नही रुकता देखा लॉकडाउन को बढ़ा रही हैं. सिंगापूर से खबर है कि 7 अप्रैल से एक महीने के लिए घोषित लॉकडाउन (Singapore) को सरकार की तरफ से 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके.
इसके पहले सिंगापुर के पीएम (Lee Hsien Loong) इसी महीने 3 अप्रैल को अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक बैठक के दौरान देश में कोविड-19 के रोक थाम के लिए लॉकडाउन 7 अप्रैल से एक महीने के लिए बढ़ा दिया था. वहीं मीडिया के हवाले से खबर है कि सिंगापुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह भी पढ़े: Coronavirus lockdown: कोरोना वायरस से सहमा सिंगापुर, 7 अप्रैल से एक महीने के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा
सिंगापुर में लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ाया गया:
Singapore extends lockdown to June 1: Regional Media #COVID19
— ANI (@ANI) April 21, 2020
वहीं सिंगापुर में सोमवार को यानी एक दिन पहले कोविड -19 के नए मामले आने के बाद देश में 8,104 होगी. वहीं रविवार को कोरोना वायरस के 596 नये मामले सामने आए जिनमें अधिकतर उन भीड़भाड़ वाले डॉरमिट्री के हैं जिनमें भारतीय नागरिकों समेत विदेशी कामगार रहते हैं. सिंगापुर में करीब तीन लाख कम मजदूरी पाने वाले कामगार काम करते हैं जिनमें अधिकतर दक्षिण एशिया के हैं और वे निर्माण एवं देखभाल वाले सेक्टर में कार्यरत हैं. उनमें से अधिकतर बड़े डॉरमिट्री परिसर में रहते हैं. (इनपुट भाषा)