वॉशिंगटन, 19 मार्च : दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.17 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 26.8 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (Csse) ने शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 121,714,255 और 2,689,898 है.
सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 29,664,869 मामलों और 539,659 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 11,780,820 मामलों और 287,499 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: फ्रांस के 16 प्रांतों में आंशिक Lockdown की घोषणा
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,474,605), रूस (4,378,656), ब्रिटेन (4,294,327), फ्रांस (4,241,963), इटली (3,306,711), स्पेन (3,212,332), तुर्की (2,950,603), जर्मनी (2,628,629), कोलंबिया (2,319,293), अर्जेंटीना (2,226,753), मेक्सिको (2,175,462), पोलैंड (1,984,248), ईरान (1,778,645), यूक्रेन (1,553,659), दक्षिण अफ्रीका (1,533,961), इंडोनेशिया (1,443,853), चेक गणराज्य (1,435,598) और नीदरलैंड्स (1,196,045) हैं. कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 195,908 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है. इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (159,216), ब्रिटेन (126,163), इटली (103,855), रूस (92,266), फ्रांस (91,833), जर्मनी (74,271), स्पेन (72,910), कोलंबिया (61,636), ईरान (61,581), अर्जेंटीना (54,386) और दक्षिण अफ्रीका (51,7246) हैं.