कोरोना से संक्रमित ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन आइसोलेशन में, होम क्वारेंटाइन से वीडियो जारी कर लोगों से की ये अपील
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Photo Credit- Getty)

नई दिल्ली: कोरोना वायर (Coronavirus) का प्रकोप चीन क बाद इटली, ईरान, स्पेन समेत दूसरे अन्य देशों के साथ ब्रिटेन में भी तेजी के साथ देखा जा रहा है. इस महामारी से खुद ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) संक्रमित पाए जाने के बाद वे अपने को होम क्वारेंटाइन किया है. ताकि इस महामारी से ठीक हो सके. शुक्रवार को होम क्वारेंटाइन (Home Quarantine) से ही उन्होंने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वे अपने को कुछ हद तक ठीक होने की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही वे इस बीमारी से बचने के लिए ब्रिटेन की जनता से अपील कर रहे हैं कि लोग कोविड -19 से बचने के लिए अपने घरों में ही बने रहे.

आप इस वीडियों को देख सकते हैं. इस वीडियों को ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर वीडियो को शेयर किया है.  जो अपने को कोरोना से पिछले हफ्ते कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद होम क्वारेंटाइन कर लिया था. इस वीडियो में वे कह रहे है कि वे अब इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं. फिलहाल उनके शरीर में अभी भी कुछ लक्षण हैं. वहीं इस वीडियो में वे ब्रिटेन की जनता से अपील कर रहे हैं कि लोग अपने घरों से ना निकले. तभी हम सब इस बीमारी से लड़ सकते हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमित, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आप एक फाइटर हैं और इस चुनौती को भी पार करेंगे

देखें वीडियो

बता दें कि ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 684 लोगों की गई जान गई हैं, वहीं पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस के 647 नए मामले भी मिले हैं. ज्ञात हो कि इस महामारी से पूरे विश्व में अब तक जहां 53,030 लोगों क जाने गई हैं. वहीं पूरे विश्व में  संक्रमती लोगों का आंकड़ा 10 लाख (1 मिलियन ) पहुंच गया है.