कोरोना वायरस के प्रकोप से थर्राया अमेरिका, COVID-19 से एक ही दिन में 865 लोगों की मौत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty)

कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर चीन के वुहान से शुरू हुआ था. लेकिन अब चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से घट रहा है. इस जानलेवा वायरस से चीन तो उबरने लगा है लेकिन दूसरे देशों के लिए कोरोना एक काल बन गया है. COVID-19 के कहर से लगभग हर देश थर्राया हुआ है. कोरोना का सबसे अधिक संक्रमण अगर कहीं देखा जा रहा है तो उसमें इटली और अमेरिका का नाम सबसे आगे है. जहां इटली में मौत का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है. वहीं अमेरिका में यह आंकड़ा तीन हजार से ज्यादा हो गया है . सुपर पॉवर देश होने के बाद भी अमेरिका कोरोना वायरस के आगे बेबस नजर आ रहा है. जॉन्स हॉपकिन्स (Johns Hopkins University) के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका में एक दिन में 865 लोगों की मौत हो चुकी है.

अमेरिका में अब कोरोना वायरस के कुल 1,36,880 मामले हो गए हैं जो दुनिया में सर्वाधिक हैं. इटली, चीन और स्पेन में इससे कम मामले रहे हैं. अमेरिका लगातार कोशिश कर रहा है कि इस संकट से उबर जाए. लेकिन उसके बावजूद कोरोना वायरस पर अब तक लगाम नहीं लगा पा रहा है. कोरोना वायरस इस समय विश्व के सामने एक ऐसी चुनौती है जिससे निपटने के लिए पूरी दुनिया भिड़ी है. आंकड़ों के अनुसार, देश में न्यूयॉर्क राज्य महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां अकेले कुल संक्रमित मामलों की संख्या 67 हजार से अधिक हैं.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि पूरी दुनिया में कोविड-19 संक्रमण से 37,638 मौतों के साथ कुल 7,84,000 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की बात सामने आई है, जिनमें से 1,65,000 लोग उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं. वहीं अगर भारत कि बात करें तो यहां भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस से 1200 से ज्यादा लोग संक्रमित है और 35 लोगों की मौत हो चुकी है.