तेहरान: ईरान ने मंगलवार को घोषणा की कि सोमवार को 11 और लोगों की कोरोनावायरस से मौत होने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 77 हो गयी है. उपस्वास्थ्य मंत्री अलीरेजा रइसी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने बयान में कहा कि इस बीमारी के फैलने के बाद 2,336 लोग इसकी चपेट में आये हैं एवं इनमें से 835 नये मामले हैं. दुबई से प्राप्त समाचार के अनुसार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने इस्लामिक गणतंत्र के सशस्त्र बलों को कोरोनावायरस का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय का सहयोग करने का आदेश दिया.
सर्वोच्च नेता का यह आदेश तब आया है कोरोना वायरस से चीन के बाद सबसे अधिक मौतें ईरान में हुई हैं। चीन इस संक्रमण का केंद्र है. इस फैसले से पहले सरकारी मीडिया पर खामनेई की तस्वीर सामने आई जिसमें वह दस्ताने पहनकर पौधा रोपण कर रहे हैं. वीकिपीडिया की फारसी भाषा की वेबसाइट देश के सर्वोच्च नेता के एक करीबी की कोरोनावायस से मृत्यु के बाद बाधित रही, यह दावा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मंगलवार को किया. यह भी पढ़े: सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दिल्ली हिंसा और कोरोनावायरस पर की चर्चा
नेटब्लॉक्स नामक एक संगठन ने ‘‘एक्सपीडियंसी काउंसिल’’ के सदस्य मोहम्मद मीरमोहम्मदी की मौत और वेबसाइट के बाधित होने के बीच संबंध बताया लेकिन ईरानी अधिकारी एवं सरकारी मीडिया ने तत्काल इसे स्वीकार नहीं किया. ईरान का प्रशासन जनता के निशाने पर है क्योंकि ऐसी चिंता है कि प्रशासन द्वारा पुष्टि किए गए मामलों के मुकाबले कहीं अधिक लोग संक्रमित हो सकते हैं.