कोरोनावायरस: चीन में अब तक 80 की मौत, 2300 से अधिक संक्रमित
चीन में कोरोनावायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

चीन (China) में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. चीन में सोमवार तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है. जबकि 2,300 से अधिक मामले सामने आए हैं. चीनी स्वास्थ्य मंत्री मा शियाओवेई ने कहा कि कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है और ये 14 दिन के अंदर एक इंसान से दूसरे इंसान को संक्रमित कर रहा है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कोरोनावायरस से अभी तक 2,300 से अधिक लोग संक्रमित हैं. संक्रमित लोगों में से 461 गंभीर हालत में हैं. चीन के अलावा अमेरिका सहित कई देशों को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है.

इस बीच खबर यह भी आई कि कि कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है. रविवार को जयपुर (Jaipur) में कोराना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सामने आया है. बताया जा रहा है कि जयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस से पीड़ित लड़का चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत आने के बाद उसमें कोरोनावायरस के लक्षण देखने को मिले, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कोरोनावायरस से 80 की मौत-

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी तक इससे संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है. एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोरोनोवायरस के खतरे को देखते हुए कुल 137 फ्लाइट्स के 29,707 यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल जांच की गई. 26 जनवरी को 22 फ्लाइट्स के 4,359 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई.

चीन से हाल के दिनों में भारत लौटे 11 लोगों को कोरोनोवायरस से संक्रमण की जांच के लिए अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है. इनमें से सात केरल में, दो मुंबई में और एक-एक हैदराबाद और बेंगलुरु में हैं. कोरोनावायरस के मरीज को जुकाम के साथ-साथ बुखार और थकान, सूखी खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है.