चीन में कोरोनावायरस ने कहर बरपा रखा है. कोरोनावायरस (Coronavirus) लगातार लोगों की जिंदगियां निगल रहा है. इस वायरस के प्रभाव से चीन (China) में मरने वालों की संख्या 170 हो गई है. इसके अलावा करीब 7700 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित बताए जा रहे हैं. हुबेई (Hubei) की राजधानी वुहान (Wuhan) में दिसंबर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना आरंभ हुआ था और अब यह संक्रमण दुनिया भर में फैल गया है. चीनी स्वास्थ्य मंत्री मा शियाओवेई ने कहा है कि कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है और ये 14 दिन के अंदर एक इंसान से दूसरे इंसान को संक्रमित कर रहा है. कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है.
वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) प्रमुख ने बुधवार को विशेषज्ञों की एक नए सिरे से आपात बैठक बुलाई थी जिसमें इस बात पर चर्चा होगी कि क्या चीन में फैला कोरोना वायरस अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपात के समान है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने की मुश्किल जिम्मेदारी सेना को उठाने का आदेश दिया है. सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.
कोरोनावायरस से बचने के आपको क्या करना चाहिए
1. अच्छी व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करें.
2. साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें. का अभ्यास करें।
3. मास्क पहनें, खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढक कर रखें.
4. ऐसे लोगों के संपर्क से बचें जो अस्वस्थ हैं या उनमें बीमारी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जैसे कि खांसी, बहती नाक आदि.
5. जीवित पशुओं और कच्चे / अधपके मीट के सेवन से बचें.
6. खेतों की यात्रा करने, एनीमल मार्केट्स और कसाई खानों में जानें से बचें.
7. अगर आपको सांस लेने जैसे खांसी या बहती नाक है तो मास्क पहनें.