Coronavirus Effect: चीन में अचानक बढ़े तलाक के मामले, वजह जो आप सोच रहे वह नहीं है
कोरोना वायरस की वजह से चीन में बढ़े तलाक के मामले (Photo Credits: PTI)

Coronavirus Effect:  इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है. कई देशों में इस वायरस के कई लोग संक्रमित हैं और कई इसकी वजह से अपनी जान भी गवां चुके हैं. चीन के वुहान शहर से शुरू हुए इस बीमारी ने वहां भी कई जानें ली हैं. हालांकि अब वहां कोरोना वायरस के मामले कम आ रहे हैं, लेकिन अब चीन एक अलग ही समस्या से गुज़र रहा है. वहां से ऐसी खबरें आ रही हैं कि कोरोना वायरस के बीच वहां तलाक के मामले बढ़ गए हैं. कई रिपोर्ट्स में चीन के मैरिज रजिस्ट्री के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से चीन में लोग ज्यादा समय घर में बिता रहे हैं और इस वजह से तलाक के मामले बढ़ रहे हैं.

मैरिज रजिस्ट्री के अधिकारियों का कहना है कि तलाक के मामले पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गए हैं और इसकी वजह कपल का एक साथ ज्यादा समय बिताना माना जा रहा है. उनका कहना है कि एक साथ ज्यादा समय रहने से छोटी-छोटी बातों पर उनकी बहस हो रही है और बात इतनी बढ़ जा रही है कि मामला तलाक तक बढ़ जा रहा है. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से करीब 300 जोड़ों ने तलाक के लिए अपॉइन्टमेंट लिया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से देश में तीसरी मौत, मुंबई के कस्तूरबा हॉस्टिपल में 64 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए वुहान शहर में मंगलवार को सिर्फ एक मामला दर्ज किया गया. वहीं बीजिंग में 9 सहित पूरे चीन में 20 नए मामले सामने आए हैं. ये सभी केस बाहर से आए लोगों में पाए गए हैं.

बीजिंग ने बाहर से आने वालों को 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहने का नियम बनाया है. हालांकि उसने अभी तक अपना बॉर्डर बंद नहीं किया है. चीन में कई इंडस्ट्री धीरे-धीरे शुरू भी हो रहे हैं.

कोरोना वायरस ने दुनिया भर में 7 हज़ार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और 1 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इसके 120 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है.