Coronavirus: अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1 लाख के पार, दूसरे नंबर पर ब्रिटेन
अमेरिका का तिरंगा (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: लगभग पुरे विश्व में फैल चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया परेशान है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह अमेरिका (United States) है. जी हां अमेरिका में इस महामारी के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. वहीं देश में संक्रमितों की संख्या 17 लाख 13 हजार 4 सौ 63 हो गई है. पूरी दुनिया में अमेरिका के बाद इस जानलेवा वायरस से कहीं सर्वाधिक मौत हुई है तो वह ब्रिटेन (United Kingdom) है. यहां इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 37 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है.

बता दें कि अमेरिका में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कही देखने को मिला है तो वह न्यूयॉर्क (New York ) है. न्यूयॉर्क में इस महामारी से करीब 30 हजार मौतें हुई हैं. न्यूयॉर्क में ही संयुक्त राष्ट्र, दुनिया भर की दिग्गज कंपनियों व देशों के दूतावास स्थित है. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलीफोर्निया और इलिनोयस और मैसाच्युसेट्स को मिलाकर पांच राज्यों में ही करीब 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका की एक कंपनी ने कोरोना वायरस संक्रमण की दवा का मनुष्यों में परीक्षण शुरू करने की घोषणा की

गौरतलब हो कि अमेरिका में पिछले दो महीने से लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बावजूद यहां पर इस महामारी पर अंकुश लगता दिखाई नहीं दे रहा है. अमेरिका में कोरोना वायरस के कहर से पहले साल 1957 में फ्लू से एक लाख 16 हजार और 1968 में एक लाख लोग मारे गए थे. इसके अलावा फर्स्ट वर्ल्ड वार के समय अमेरिका में छह लाख 75 हजार लोगों ने फ्लू के कारण अपनी जान गंवाई थी.