कोरोना वायरस: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो की पत्नी सोफी COVID-19 से संक्रमित, दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले 
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो (Photo Credits: Chuck Woolery/Twitter)

ओटावा. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है. भारत सहित अन्य देशों में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है.इसी बीच खबर है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) की पत्नी सोफी टुडो (Sophie Trudeau) को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है. कनाडा की स्थानीय मीडिया के खबर की मानें तो प्रधानमंत्री टुडो की पत्नी का कुछ दिन पहले सैंपल जांच के लिए भेजा गया था और अब यह पॉजिटिव आया है.

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार कनाडा की पीएम की पत्नी सोफी गुरुवार को ब्रिटेन में एक कार्यक्रम से वापस लौटी थीं, जिसके बाद उनमें कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई दिए थे. डॉक्टरों ने जांच के लिए इसी दिन सैंपल लिए थे और टेस्ट पॉजिटिव आया है. यह भी पढ़े-भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत, कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के बुजुर्ग की गई जान

ANI का ट्वीट-

वही भारत में भी कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. कोविड-19 से पीड़ित एक शख्स की कर्नाटक में पहली मौत हुई है. मरने वाले व्यक्ति की उम्र 76 साल थी. देश में कोरोना वायरस से पीड़ित कुल 73 मामले सामने आये हैं. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के चलते 4 हजार 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही 1 लाख से अधिक लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं.