भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत, कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के बुजुर्ग की गई जान
कोरोनावायरस/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI/File)

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लोगों के दिलों में खौफ पैदा हो गया है. वहीं इस वायरस ने भारत में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के कारण कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के शख्स के मौत की खबर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक मृतक शख्स 29 फरवरी के दिन सऊदी अरब से भारत लौटा था. जब यह शख्स सऊदी से भारत आया था तब हैदराबाद एयरपोर्ट पर उसकी स्क्रीनिंग की गई थी. लेकिन उस दौरान उसमें किसी प्रकार का लक्ष्ण नहीं पकड़ में आया था. इसी दौरान मृतक शख्स को अस्थमा और हायपर टेंशन के कारण इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसी दौरान कोरोना वायरस का टेस्ट भी इस शख्स का किया था. लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही शख्स की मौत हो गई थी. मौत बाद इस बात की पुष्टि हुई कि मृतक कोरोना वायरस से पीड़ित था. भारत का यह अब तक का सबसे पहला मामला है.

बता दें कि भारत देश में कोरोना के 73 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं कई और भी नए मामले सामने आए हैं. अगर बात माहाराष्ट्र की करें तो स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में दो नए COVID19 मामले सामने आए हैं. मुंबई और ठाणे से एक-एक नया मामला सामने आया है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 14 मामले सामने आए हैं. शुक्रवार तक देश में आंकड़े और भी बढ़ जाएंगे. वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा में कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है.

गौरतलब हो कि इस बीच, दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमा घरों को एहतियातन 31 मार्च तक बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की है. वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य में 31 मार्च तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिन शैक्षिक संस्थानों में परीक्षाएं चल रही हैं वो परीक्षा समाप्त होने तक खुले रहेंगे.